उत्तराखंड सरकार के खिलाफ व्यापारी मुखर, 9 जून से पूरे प्रदेश में करेंगे प्रदर्शन

देहरादून: उत्तराखंड सरकार की व्यापारी दमन नीति के खिलाफ व्यापारी संगठनों ने उग्र आंदोलन का निर्णय लिया है। व्यापारियों की वर्चुअल बैठक में यह निर्णय लिया गया। व्यापारियों का कहना है कि पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार के खिलाफ बिगुल फूंका जाएगा। बैठक में सरकार की व्यापार विरोधी नीति व व्यापारी दमनकारी विचारधारा के विरोध में सभी व्यापारी एकजुट दिखे और सरकार को प्रखर और उग्र आंदोलन और प्रदर्शनों से कड़ा जवाब दिया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि गूंगी बहरी सरकार को व्यापार विरोधी व व्यापारी दमनकारी नीति के खिलाफ बुधवार 9 जून से प्रतिदिन सभी दुकानदार भाई अपनी दुकानों के आगे बैनर लगा कर विरोध करेंगें। प्रतिदिन 10ः30 बजे प्रातः अपनी दुकानों पर थाली चम्मच के साथ पहुंचेंगे और दुकानों पर लगे बैनर के आगे सोशल डिस्टेंस में खड़े होंगें और जैसे ही घंटाघर की घड़ी पर 11 बजेंगे, सभी 15 मिनट के लिए थाली बजायेंगे। थाली बजाने का क्रम प्रतिदिन 11 बजे प्रातः से 11ः15 बजे प्रातः चलेगा जब तक हमारे बाजार खुल नहीं जाते। सभी व्यापारी पूरे जिले में इस आंदोलन में एकरूपता बनायेंगे, एक जैसे बैनर होने चाहिए, थाली और चम्मच ही होनी चाहिए।

बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि यदि तब भी यह गूंगी बहरी सरकार ना जागी, तो व्यापार मंडल द्वारा और भी प्रखर होकर और भी उग्र आंदोलन 9 जून से इस सरकार के खिलाफ चलाया जाएगा। आज का दिन हमारे पदाधिकारियों द्वारा सरकार के विभिन्न मंत्रियों विधायकों और मुख्यमंत्री से बात करके कोई आदेश जारी करवाने का पुरजोर प्रयास किया जाएगा। यदि तब भी यह सरकार नहीं चेती तो बुधवार 9 जून से और भी प्रखर होकर आंदोलन किया जाएगा उसकी तैयारी आज ही पूरी कर ली जाएगी।

वरिष्ठ पदाधिकारियों के निर्देशानुसार सर्व सम्मति से तय हुआ कि वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक टीम मंत्री सुबोध उनियाल, प्रभारी मंत्री कोविड गणेश जोशी, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा मदन कौशिक, संसद अजय भट्ट, विधायक उमेश शर्मा काऊ, खजानदास, हरबंस कपूर से मिलेगी और यदि शाम तक नई एसओपी नहीं आई तो बुधवार 9 जून से व्यापारियों द्वारा प्रखर होकर उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा। वर्चुअल बैठक में अनिल गोयल, सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल, विपिन नागलिया, सुरेंद्र प्रभाकर, सुनील मेंसोन, डीडी अरोड़ा, सतनाम सिंह, विजय कोहली, रोशन गुप्ता, पंकज गुप्ता, अमरजीत सिंह, प्रेम भाटिया, दीपक गुप्ता, पीयूष मौर्या, शुभम कश्यप, जगमोहन सिंह रावत, नीरज ढींगरा, अनूप बडोनी, गौरव रस्तोगी, विजय टंडन, अजय अग्रवाल, गोविंद थापा, प्रेम भाटिया, अनिल जैन, नीरज ढींगरा, अजय अग्रवाल, सतनाम सिंह, मनु गोयल, अनुज जैन, पंकज गुप्ता, राजीव कुंज, फकीर चंद आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here