घर की एसी विंडो तोड़कर चोरों ने नकदी समेत 2.50 लाख का सामान उड़ाया

रुद्रपुर: गुरुवार देर रात चोरों ने रुद्रपुर की एक काॅलोनी में शिक्षक के घर की एसी विंडो तोड़कर नकदी, जेवरात समेत करीब 2.50 लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ कर लिया। इस दौरान चोरों ने घर में तोड़फोड़ भी की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भूरारानी, शारदा कालोनी के पास रहने वाले अनिल यादव ने बताया कि वह लालकुआं जीआइसी में शिक्षक है। उनकी पत्नी गीता यादव भी पंतनगर प्राथमिक स्कूल में शिक्षक है। गुरुवार को वह पत्नी और बच्चों के साथ घर के दरवाजे में ताला लगाकर अपने काठगोदाम, हल्द्वानी स्थित आवास गए थे। देर रात चोरों ने उनके एसी विंडो तोड़ दी और अंदर घुसकर लाखों का सामान चुरा लिया। शुक्रवार सुबह पड़ोसी ने घर का गेट खुला देखा और आवाज दी। कोई जवाब न आने पर जब वह घर पहुंचे तो एसी का विंडो खुला हुआ था। इसके बाद पड़ोसी ने अनिल यादव को सूचना दी। शिक्षक अनिल यादव ने बताया कि मौके पर पहुंचकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। अनिल यादव ने बताया कि चोर घर से करीब 5500 रुपये, एलइडी, पानी की मोटर, समेत करीब 2.50 लाख रुपये कीमत के जेवरात चुरा ले गए। जाते समय वह घर में तोड़फोड़ भी कर गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here