देहरादून: अक्सर आपने किसी मित्र की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पैसे मांगने के समाचार देखे और सुने होंगे, लेकिन उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार की भी साइबर ठगों ने फर्जी आईडी बना डाली है। साइबर ठगों की हिम्मत इतनी हो गई है कि वह उत्तराखंड के पुलिस मुखिया को भी नहीं छोड़ रहे हैं। साइबर ठग ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर पैसों की मांग करनी शुरू कर दी है। इस संबंध में शहर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने डीजीपी की फेसबुक आइडी से उनकी फोटो डाउनलोड कर फर्जी फेसबुक आइडी अशोक कुमार आइपीएस के नाम से बना दी। उन्होंने बताया कि डीजीपी की फोटो प्रोफाइल में लगाकर लोगों से पैसों मांगें जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आरोपी की पहचान के लिए साइबर पुलिस जांच में जुटी है। उन्होंने बताया कि जल्द आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कुल मिलाकर साइबर ठगों के हौसले बुलंद हैं। लोग कई बार इनके झांसे में आ भी रहे हैं और अपने पैंसे गंवाने के बाद पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हैं। ऐसे कम ही मामलों में अभी तक कार्रवाई हुई है।