देहरादून: उत्तराखंड सरकार जहां एक तरफ चारधाम यात्रा खोलने की तैयारी कर रही है वहीं दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने इस साल भी जुलाई में होने वाली कांवड़ यात्रा स्थगित कर दी है।
उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश के अनुसार इस संबंध में एक-दो दिन में आदेश जारी कर दिए जाएंगे।उत्तराखंड में पिछले साल भी कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कांवड़ यात्रा स्थगित की गई थी। इस बार भी परिस्थितियां पिछले साल जैसी ही हो गई हैं। साथ ही कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका भी जताई जाने लगी है। इसे देखते हुए कांवड़ यात्रा इस बार भी स्थगित की गई है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश के अनुसार मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए इस फैसले के आदेश जल्द जारी किए जाएंगे। हालांकि रविवार को हरिद्वार में हर की पैड़ी सहित अन्य घाटों पर पर्यटक और श्रद्धालु उमड़ आए थे। इसे देखते हुए कई लोगों के चालान भी काटे गए।