देहरादून: गोविंदगढ़ से लापता बच्ची की तलाश करना दून पुलिस के लिए एक उलझी हुई गुत्थी की तरह था। बच्ची की मां से सही जानकारी न मिलने के कारण पुलिस सुराग ढूंढने के लिए मशक्कत करती रही। फिर पकड़ में आने के बाद आरोपी भी पुलिस को गुमराह करता रहा। हालांकि, सख्ती बरतने पर आरोपित टूट गया। इसके बाद जाकर मामले से पूरी तरह पर्दा उठ पाया।
आपको बता दें कि सोमवार को दोपहर बाद पुलिस को सूचना मिली कि गोविंदगढ़ से पांच साल की बच्ची लापता हो गई। इसके बाद एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने एसपी सिटी सरिता डोभाल के नेतृत्व में टीमें गठित कर बच्ची की तलाश के निर्देश दिए। पुलिस शुरू से ही मामले को अपहरण मानकर जांच कर रही थी, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल रहा था। दूसरी तरफ, बच्ची की मां भी पति की डांट के डर से सही जानकारी नहीं दे रही थी। पहले महिला ने पुलिस को बताया कि बच्ची दोपहर से गायब है। बाद में सख्त रुख अपनाने पर कहने लगी कि सुबह करीब छह बजे से उसका कोई पता नहीं है। इससे भी पुलिस उलझन में रही।
इसके बाद विभिन्न क्षेत्रों में चैक-चैराहों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर बच्ची की तस्वीर के रूप में पुलिस के हाथ पहला सुराग लगा और फिर परत दर परत मामला साफ होने लगा। बच्ची की तस्वीर बल्लूपुर के पास एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। वह किसी व्यक्ति के साथ विक्रम में बैठी थी, जो प्रेमनगर की ओर जा रहा था। इसी सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की तस्वीर भी पुलिस को मिल गई। जिसकी पहचान चुनचुन मेहतो के रूप में हुई। मंगलवार को पुलिस ने उसे पकड़ भी लिया, मगर इसके बाद वह अगले 24 घंटे तक पुलिस को गुमराह करता रहा। इससे पुलिस फिर उलझ गई। बुधवार शाम तक चुनचुन इस बात पर अड़ा रहा कि बच्ची को प्रेमनगर क्षेत्र में किसी के घर छोड़ आया है। सख्ती बरतने पर उसने कबूला कि बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसे जान से मार दिया है। आरोपी ने बच्ची का शव रांगड़वाला रोड पर झाड़ियों में फेंकने की बात कही। इससे पहले पुलिस चाय बागान इलाके में कांबिंग कर रही थी।
पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बच्ची जिस विक्रम में बैठी दिखी थी, उसके चालक से भी घंटों पूछताछ की गई। विक्रम से ही आरोपित बच्ची को रांगड़वाला ले गया था। पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है कि कहीं इस मामले में विक्रम चालक और आरोपित के बीच किसी प्रकार का संबंध तो नहीं है। हालांकि, चालक ने आरोपित के साथ किसी प्रकार के संबंध से इन्कार किया है। उसके अनुसार वह सामान्य सवारी की तरह ही उन्हें विक्रम में ले गया।
देहरादून के एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि गोविंदगढ़ से लापता हुई बच्ची का शव प्रेमनगर क्षेत्र से बरामद हुआ है। बच्ची की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसी की निशानदेही पर शव बरामद किया गया। आशंका है कि आरोपी ने दुष्कर्म के बाद बालिका की हत्या की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद इसकी पुष्टि हो पाएगी। आरोपी पहले से ही बच्ची को जानता था।