देहरादून : उत्तराखंड में लागू कोविड कर्फ्यू को सरकार ने एक बार फिर 13 जुलाई तक बढ़ा दिया है। इससे पहले भी सरकार ने काफी ढील देते हुए सप्ताह में छह दिन तक बाजार खोलने का आदेश दिया था। अब सरकार और ढील देते हुए कोविड कर्फ्यू को 13 जुलाई 2021 तक करने जा रही है। इस बार शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल आदि कई संस्थान 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जाएंगे। आज सोमवार को ही इस संबंध में नई एसओपी जारी की जाएगी।
उत्तराखंड में लागू कोविड कर्फ्यू की अवधि सरकार ने 13 जुलाई सुबह छह बजे तक बढाई। शॉपिंग मॉल 50 फीसद क्षमता के साथ खुलेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि कोविड कर्फ्यू के शेष प्रविधान पहले जैसे ही रखे गए हैं। मुख्य सचिव ओमप्रकाश की ओर से आज ही नई एसओपी जारी की जाएगी। उत्तराखंड में कई बार सरकार कर्फ्यू को आगे बढ़ा चुकी है। इस बार शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल आदि संस्थानों को कोविड गाइडलाइन के साथ पचास फीसदी क्षमता के साथ खोला जाएगा। साथ ही बाजार सप्ताह में छह दिन तक खुले रहेंगे। मसूरी और नैनीताल आदि पर्यटक स्थलों को रविवार को भी खोले जाने की तैयारी सरकार कर रही है। कर्फ्यू में ढील के बाद प्रदेश के पर्यटक स्थलों पर खूब पर्यटक उमड़ रहे हैं। मसूरी, नैनीताल, धनोल्टी, कैंप्टी फॉल, सहस्त्रधारा आदि पर्यटक स्थल पर्यटकों से गुलजार हैं।