डेंगू-मलेरिया को लेकर लापरवाह 50 दुकानदारों को भेजा नोटिस

रामनगर : बरसात में डेंगू और मलेरिया के प्रकोप से निपटने को लेकर लापरवाह बने स्थानीय दुकानदारों के खिलाफ नगर पालिका सख्त हो गई है। पालिका ने नगर में 50 दुकानदारों को चिह्नित कर नोटिस भेजा है। अपनी दुकान के आस-पास सफाई नहीं कराने पर इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

आपको बता दें कि उत्तराखंड में बारिश का मौसम आते ही डेंगू का प्रकोप शुरू हो जाता है। कोविड के खतरे के बीच इस बार भी स्थानीय प्रशासन डेंगू को लेकर अलर्ट है। इस संबंध में प्रशासन के अधिकारियों के निर्देश पर अभी से नगर पालिका ने डेंगू को लेकर सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। नगर पालिका की टीम ने क्षेत्र में निरीक्षण कर डेंगू के हॉट स्पाट क्षेत्र को तलाशा। रामनगर के टांसपोर्टनगर और आसपास कई दुकानों के बाहर पड़े सामान में पानी जमा था तो कहीं कबाड़ में खाली टायरों में पानी जमा मिला। नगर पालिका रामनगर ने इलाके के ऐसे 50 दुकानदारों को चिन्हित किया है। इन सभी दुकानदारों को नोटिस भेजा गया है।

नोटिस में कहा गया है कि डेंगू व मलेरिया रोकने के लिए तत्काल दुकान के बाहर फैले हुए सामान को हटाया जाए। सामान को बंद कमरे के भीतर रखा जाए। नगर पालिका के ईओ भरत त्रिपाठी ने बताया कि कई दुकानों के बाहर पानी जमा मिला। जमा पानी में मच्छर के लार्वा पैदा हो जाते हैं। जो डेंगू व मलेरिया के प्रकोप को बढ़ाने में सहायक होते हैं। ऐसे दुकानदारों को नोटिस भेजे गए हैं। दोबारा निरीक्षण में यदि लापरवाही मिलेगी तो पालिका द्वारा कोर्ट के लिए उनका चालान काटा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here