ऋषिकेश : बुधवार दोपहर बाद ऋषिकेश की पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष स्नेहलता शर्मा का निधन हो गया। जानकारी के अनुसार स्नेहलता शर्मा काफी दिन से किडनी रोग से पीड़ित थी। कुछ दिन पहले ही वह एम्स ऋषिकेश से डिस्चार्ज होकर घर आई थीं। स्नेहलता शर्मा नगर पालिका परिषद ऋषिकेश में 1997-2002 तक अध्यक्ष रही। उन्होंने बुधवार शाम करीब 3ः30 बजे 65 साल की उम्र में अपने रेलवे रोड स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। वह भाजपा की वरिष्ठ नेत्री रही हैं। आपको बता दें कि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष स्नेहलता शर्मा पिछले कुछ समय से किडनी की समस्या से जूझ रही थी। उन्हें शुगर संबंधी समस्या भी थी, जिसका एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा था। जानकारी के अनुसार विगत तीन जुलाई को उन्हें एम्स ऋषिकेश से डिस्चार्ज किया गया था। इसके बाद वह घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रही थी। बुधवार करीब 3ः30 बजे उन्होंने अपने आवास रेलवे रोड ऋषिकेश में अंतिम सांस ली। स्नेह लता शर्मा भारतीय जनता पार्टी में विभिन्न दायित्व निभा चुकी हैं। स्नेहलता शर्मा के पास भाजपा नगर अध्यक्ष, महामंत्री सहित भाजपा महिला मोर्चा में जिला महामंत्री व प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व रहा है।
स्नेहलता शर्मा के निधन के पश्चात परिवार जनों ने उनका एम्स के नेत्र कोष में नेत्रदान भी किया है। उनके निधन से इलाके में शोक की लहर है। डॉ. श्रेया वर्मा की टीम ने शाम को उनके आवास पर पहुंचकर कार्निया सुरक्षित प्राप्त किया। स्नेह लता शर्मा अपने पीछे पति, पुत्र, पुत्री व भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं। उनके पुत्र वरिष्ठ अधिवक्ता अमित ने बताया कि गुरुवार को प्रातः 10ः00 चंद्रेश्वर घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दौरान भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है।