2000 कचनार और टिमरू का पौधरोपण शुरू, लक्ष्य 40000 पौध रोपने का

चमोली: हरेला लोक पर्व के मौके पर जनपद चमोली के जोशीमठ ब्लाक के मल्ला टंगणी- गाँव में आगाज संस्था के सहयोगी इंद्री लाल के सहयोगी साथियों ग्राम प्रधान गोविन्द लाल, हरदीप, नितिन, सुरेन्द्र लाल , गौरव, गायत्री देवी, गीता देवी, विशेश्वरी देवी ने 1000- क्विराल यानी कचनार ( Bauhinia pupurea) के पौधों के रोपण का कार्य शुरू किया है। इस पौधरोपण के कार्य के लिए – जीवन्ति वेलफेयर एंड चेरिटेबल ट्रस्ट – डाबर ने मदद की है। साथ ही एक हजार टिमरू (Zanthoxylum armatum) के पौधे भी रोपे जायेंगे। आगाज फैडरेशन द्वारा इस वर्ष 40 हजार पौधों के रोपण का लक्ष्य है। साथ ही महिला समूह, व्यक्तिगत किसान और वन पंचायत भी इस कार्य में जुटे हुए हैं ।

 

इस दौरान आगाज की टीम के  जयदीप किशोर , भुवना देवी , भरत लाल, रेवती देवी , ओमप्रकश सती, धर्मेन्द्र , भूपेंद्र कुमार- वन पंचायत नौरख की सरपंच गुड्डी देवी और जयंती देवी के साथ सुखवीर सिंह और ग्रोथ सेंटर पीपलकोटी की टीम तथा उत्तराखंड बांस एवं रेशा विकास परिषद् के आशीष सती , प्रदीप कुमार, राजेश , रमेश लाल और पवन आदि भी मदद कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *