यमुनावैली में पुलिस ने 180000 की स्मैक के साथ एक दबोचा…

चौकी नौगांव पुलिस व एसओजी यमुनावैली की संयुक्त कार्रवाई

नौगांव, उत्तरकाशी: उत्तरकाशी पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबारियों पर लगातार लगाम कसी जा रही है, संयुक्त टीम गठित कर अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुये आज 20/07/2021 की प्रातः को संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग करते हुये सौली पुलिया के पास से एक व्यक्ति विजयपाल रावत को 17.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध चौकी नौगांव थाना पुरोला पर NDPS Act की धारा 8/21 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया, अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ की जा रही है अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

गिरफ्तार अभियुक्त: विजयपाल रावत पुत्र जियाजीत रावत निवासी ग्राम नैटवाड तहसील मोरी जनपद उत्तरकाशी उम्र 38 वर्ष।

बरामद माल- 17.10 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित कीमत करीब 180000 रुपए)

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1-प्रदीप तोमर-थानाध्यक्ष पुरोला

2- अशोक कुमार-चौकी प्रभारी नौगांव/एस0ओ0जी0 यमुना वैली

3-कानि0 सुनील जयाडा-चौकी नौगांव

4-कानि0 अजय दत्त- एस0ओ0जी0 यमुना वैली

5-कानि0 सतीश भट्ट-चौकी नौगांव

माह जुलाई में अवैध चरस व स्मैक के कारोबारियों के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस की यह छठी कार्रवाई है। माह जुलाई में अब तक उत्तरकाशी पुलिस द्वारा 2.401 किग्रा अवैध चरस बरामद करते हुये 04 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है तथा साथ ही 27.89 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 03 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है।

अवैध तरीके से नशे का कारोबार करने वालों के प्रति उत्तरकाशी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी,इस प्रकार के कृत्य करने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन को 2500 रु. के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here