राइफल चोरी के आरोप में पुलिस ने दो वन वाचर जमकर पीटे, एक की मौत दूसरा गंभीर

कोटद्वार: कार्बेट टाइगर रिजर्व की झिरना रेंज में रायफल चोरी के आरोप में पुलिस ने दो वन वाचर को हिरासत में लेकर जमकई पिटाई कर दी। पुलिस की पिटाई से एक वन वाचर की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर घायल है। उसे बेहोशी की हालत में कालागढ़ स्वास्थ्य केंद्र से बिजनौर रेफर किया गया है। वहीं, मृतक वन वाचर सोनू के परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर पिटाई के बाद मौत होने का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा। आक्रोशित ग्रामीणों गेट तोड़ते हुए मृतक वन वाचर का शव लेकर थाने मे घुस गए। थाने के भीतर भारी बवाल मचा है। वहीं, हिरासत में लिए एक और वन वाचर पुष्पेंद्र सिंह की हालत बिगड़ गई है। पुष्पेंद्र फतेहपुरी (धारा) का निवासी है। उसे भी बीती रात सोनू के साथ ही पूछताछ के लिए घर से उठाया गया था।

आपको बता दें कि कार्बेट टाइगर रिजर्व की झरना रेंज के अंतर्गत कठियापुल चैकी से एक राइफल चोरी हुई थी। इस मामले में रेंज अधिकारी की ओर से कालागढ़ थाने में 18 जुलाई को अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार बीती रात पुलिस ने जनपद बिजनौर के अंतर्गत रेहड़ थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर (धारा) निवासी सोनू सैनी (26) पुत्र स्व. धीराज सिंह को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।

पूछताछ के दौरान सोनू का स्वास्थ्य बिगड़ गया, जिसके बाद पुलिस उससे बिजनौर जनपद के अंतर्गत अफजलगढ़ स्थित स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले गई। स्वजनों की माने तो अफजलगढ़ से चिकित्सक ने सोनू की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बिजनौर के लिए रेफर कर दिया। आरोप है कि पुलिस ने उसे बिजनौर ले जाने के बजाय अफजलगढ़ में ही रखा और इस संबंध में स्वजनों को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद कुछ ग्रामीणों के साथ स्वजन अफजलगढ़ पहुंचे और स्वयं ही सोनू को लेकर बिजनौर चले गए। बिजनौर में मध्य रात्रि सोनू की मौत हो गई। सोनू की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने सुबह ही कालागढ़ थाने में डेरा डाल दिया। थाने में सोनू के शव को रखकर ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका आरोप है कि पुलिस ने पूछताछ के नाम पर सोनू की बुरी तरह पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद कोटद्वार से पुलिस अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here