देहरादून: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कारगिल विजय दिवस के मौके देहरादून पहुंचे.आज के इस ऐतिहासिक दिन पर उन्होंने उत्तराखंड के सैन्य समाज के लोगों को साधने की कोशिश की.
देहरादून का परेड ग्राउण्ड कांग्रेसी झंडे, राहुल गांधी और कांग्रेस के जयकारों के साथ जय जवान, जय किसान के नारों से गुंजायमान रहा.
राहुल गांधी बीते दिनों हैलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए जनरल बिपिन रावत को श्रद्धाजंलि दी. इसके बाद गांधी ने पूर्व सैनिकों को स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया.
इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड की जनता से रिश्ता कायम करने की कोशिश की. उन्होंने दून स्कूलों में पढ़ाई के दिनों को याद करते हुए कहा कि उस वक्त उत्तराखेंड में बेहद प्यार मिला.
उन्होंने सरहदों पर अब तक शहीद हुए उत्तराखंड के फौजियों की शहादत को अपनी दादी इंदिरा और पिता राजीव गांधी की शहादत से जोड़ा.
राहुल ने कहा कि उनका उत्तराखंड से कुर्बानी का रिश्ता है उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपनों को खोया है, वह इस रिश्ते को अच्छी तरह समझेंगे. जो सेना में हैं उन्हें यह बात गहराई से समझ आएगी.इस दौरान राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा.
उन्होंने अर्थव्यवस्था,रोजगार से लेकर कई मोर्चों पर सरकार को घेरा. गांधी ने मोदी सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए कहा कि काले कानून, किसानों के खिलाफ उनकी मदद नहीं उन्हें खत्म करने को बनाए गए थे. किसान न डरे और न पीछे हटे, जिसके एक साल बाद प्रधानमंत्री हाथ जोड़कर कहते दिखे कि गलती हो गई, माफी मांगता हूं.
जो 700 किसान शहीद हुए, उनके बारे में भाजपा के नेता सदन में कहते हैं कि किसी की मृत्यु नहीं हुई, पंजाब सरकार ने 400 किसानों को मुआवजा दिया, लेकिन केंद्र सरकार ने नहीं दिया. हिंदुस्तान के किसानों की आमदनी उनसे छीनी जा रही थी.
मोदी सरकार के नोटबंदी,जीएसटी जैसे कदमों को जनविरोधी करार दिया.नोटबंदी के बाद गलत जीएसटी, उसके बाद कोरोना के समय हिंदुस्तान के सबसे बड़े उद्योगपति को टैक्स माफ, लेकिन मजदूरों को बस या ट्रेन का टिकट नहीं दिया.चाहे नोटबंदी हो या जीएसटी या कोरोना में सरकार के एक्शन,
ये तीनों काम हिंदुस्तान के किसानों, छोटे कारोबारियों पर कुछ बड़े पूंजीपतियों के आक्रमण हैं. जो लोग आपको रोजगार दे सकते हैं, उन छोटे कारोबारियों, व्यापारियों को भाजपा ने खत्म कर दिया.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार एक दो पूंजीपतियों के हितों में ही काम कर रही है.गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार देश की आर्थिकी को चौपट कर रही है.
प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि रोजगार उत्तराखंड में तब आएगा जब छोटे व्यापारियों की मदद होगी. दो-तीन पूंजीपतियों को पूरा धन देने से उत्तराखंड आगे नहीं जा सकता.
गांधी ने कहा कि जब हमारी सरकार आएगी तो किसानों की मदद होगी, रोजगार देगी, कानून बनाएगी लेकिन किसानों के लिए बनाएगी.