दून मेडिकल कालेज अस्पताल में दो साल के इंतजार के बाद आखिकार एमआरआई मशीन पहुंच गई। इसे इंस्टॉल करने में एक हफ्ते से ज्यादा का वक्त लगेगा। उसके बाद ट्रायल किया जाएगा जिसके बाद जांच शुरू कर दी जाएंगी।
शहर में ट्रैफिक प्रभावित न हो इसलिए मशीन और उसके विभिन्न पार्ट्स 36 टायर वाले दो ट्रकों से शुक्रवार अस्पताल पहुंचाए गए। अस्पताल के पुराने भवन के समीप स्थित MRI विंग में जगह की कमी के कारण ट्रकों को नए भवन परिसर में खड़ा किया गया।
मशीन को अब इंस्टॉल करने का कार्य शुरू किया जाएगा। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केसी पंत, एमआरआई प्रभारी महेंद्र भंडारी और उनका स्टाफ लगातार इस पर नजर लगाए हैं। इसके अलावा संबंधित कंपनी के इंजीनियर और उनका अन्य स्टाफ भी मशीन के पार्ट्स जोड़ने व इंस्टॉल करने की प्रक्रिया पर मंथन कर रहे हैं। एमआरआई प्रभारी महेंद्र भंडारी ने बताया कि मशीन को इंस्टॉल करने में लगभग 10 दिन लग जाएंगे। इसके बाद ट्रॉयल और फिर एमआरआई जांच शुरू कर दी जाएगी।