73 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ.गीता खन्ना ने महिला एवं बाल विकास निदेशालय में ध्वजारोहण में कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपने विचार रखे.
जिसमें सबसे पहले उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और गणमान्य लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने संदेश दिया कि शान है भारत, विश्व की आन है भारत का संविधान.
सामाजिक समरसता की ऐसे हर खंड खंड में विविधता, खानपान, पहनावा, बोली, त्यौहार, रीति रिवाज मौसम सब बदल जाता है.
हर 100 किमी पर एक ही आवाज़ है एक ही भावनाहै मेरा भारत महान. इस रंग-बिरंगे मोतियों को माला सा पिरोके बांधता है हमारा संविधान.
इस दौरान उन्होंने प्रदेश के सभी बच्चों को भी राष्ट्रीय पर्व की बधाई दी. और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरुस्कार विजेता किच्छा निवासी शिवम रावत को भी विशेष रुप से बधाई दी.
बता दें कि शिवम ने इंटर की पढ़ाई के दौरान पंतनगर यूनिवर्सिटी में सरसों के पौधे पर तकनीकी के प्रयोग से उत्पादकता बढ़ाने का शोध पर पुरस्कार हासिल किया और अनुराग रमोला जिन्होंने 2021 में कला और संस्कृति के तहत पर्यावरण के खतरे को दर्शाती पेंटिक बनाकर प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार से नवाजा गया.
दोनों बच्चों ने देशभर में प्रदेश का नाम रोशन किया है, लिहाज़ा बाल आयोग जल्द ही सम्मान समारोह का आयोजन कर दोनों बच्चों को सम्मानित करेगा.
इस दौरान डॉ. खन्ना के साथ मौजूद सभी गणमान्यों ने सामुहिक देशभक्ति के गीत गाए. और मिष्ठान वितरण किया गया.