उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के पास चुनाव प्रचार के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है. यही कारण है कि निर्वाचन आयोग से छूट मिलते ही सभी पार्टियों के केंद्रीय नेताओं ने उत्तराखंड का दौरा करना शुरू कर दिया है.
कल 6 फरवरी से आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तीनों दिनों तक आम आमदी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार प्रसार करेंगे और इस दौरान वे उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र भी जारी करेंगे. साथ ही कुमाऊं और गढ़वाल दोनों मंडलों में पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे.