चुनावों से पहले कांग्रेस में सीएम चेहरे को लेकर काफी खींचतान मची रही, चुनाव में कैम्पेनिंग की कमान हाथ लगने के बाद हरदा शांत हुए. और आलाकमान के दखल के बाद मामला शांत हुआ.
उधर चुनाव निपटने के बाद हरदा ने एक बार फिर सियासी तीर छोड़ दिया है, उन्होंने कांग्रेस की जीत का दावा तो किया ही साथ ही खुद को सूबे का अगला सीएम पेश कर दिया.
निजी चैनल से बातचीत में कहा कि या तो वो सीएम बनेंगे या घर बैठेंगे, क्योंकि उनको अपने हिसाब से उत्तराखंड को आगे बढ़ाना है. हरदा ने कहा है कि उम्र का हवाला देते हुए कहा कि उनके पास दो ही स्थितियां है या तो वे घर बैठें या फिर सीएम बनकर राज्य की सेवा करें.
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव का मतदान समाप्त होने के बाद हरीश रावत अपने विधानसभा क्षेत्र लालकुआं में जगह-जगह भ्रमण कर रहे हैं. इस दौरान हरीश रावत अपने कार्यकर्ताओं को लॉलीपॉप भी खिलाया, जिसके बाद हरीश रावत सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहे हैं.