कम होती कोरोना की रफ्तार, 271 नए मामले

राज्य में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार कुंद पड़ रही है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 271 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 4 संक्रमितों की मौत हुई है। जबकि 1,422 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या अब 4,043 तक रह गई है। प्रदेश में इस साल अब तक 89 हजार 237 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 82 हजार 117 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि 246 लोगों की जान जा चुकी है।

कोरोना अपडेट//

उत्तराखंड में कोरोना के 271 नए मामले….
4043 कोरोना केस प्रदेश में एक्टिव,,,
04 संक्रमित मरीजो की आज उत्तराखण्ड में मौत,,,
92.02 प्रतिशत हुआ रिकवरी प्रतिशत।।

  • अल्मोड़ा -09
  • बागेश्वर- 04
  • चमोली -23
  • चम्पावत -02
  • देहरादून -147
  • हरिद्वार -24
  • नैनीताल- 22
  • पौड़ी गढ़वाल- 13
  • पिथौरागढ़- 03
  • रुद्रप्रयाग -11
  • टिहरी गढ़वाल -03
  • उधमसिंहनगर -09
  • उत्तरकाशी -01

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here