पिथौरागढ़ के दिगांस गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, एक महिला ने अपने पति का निजी अंग काटकर कर मौत के घाट उतार दिया.
13 फरवरी देर रात सुनीता ने गहरी नींद में सो रहे पति जितेन्द्र राम के प्राइवेट पार्ट को ब्लेड से काट दिया. पति तड़पने लगा लेकिन महिला इतने पर ही नहीं रुकी.
महिला ने रस्सी से उसका गला घोंटकर मौत की नींद सुला दिया, वहीं इस पूरी वारदात को बेटी ने देख लिया और चाचा को इस बात की जानकारी दी.
मृतक के भाई ने पूरी जानकारी पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया, राजस्व पुलिस ने वारदात में इस्तमाल ब्लेड और रस्सी को भी बरामद कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक महिला को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जहां महिला से पूछताछ के साथ ही मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.
पूछताछ में महिला ने पति पर शराब पीकर रोज़ाना प्रताडित करने का आरोप लगाया. जिससे वो तंग आ चुकी थी. महिला की माने तो वारदात के दिन भी वो शराब पीकर आया था.