पुलिस की बड़ी कामयाबी सेलाकुई लूट केस में धरे 3 आरोपी

सेलाकुई इलाके में सर्राफा व्यापारी के घर लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी यूपी के बिजनौर जिले के रहने वाले हैं.

आरोपियों से पुलिस को लूटी हुई ज्वेलरी, नकदी और वारदात में इस्तेमाल किया गया 12 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस मिले हैं. सभी आरोपियों को धूलकोट तिराहा सेलाकुई से गिरफ्तार किया गया है.

गौरतलब है कि 18 फरवरी की रात को सेलाकुई बाजार में सर्राफा व्यापारी की दुकान में अज्ञात बदमाशों ने धावा बोला था. बदमाशों ने तमंचे के बल पर पहले सर्राफा व्यापारी के साथ मारपीट की और फिर दुकान में रखी ज्वेलरी व नकदी लूटकर फरार हो गए थे.

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी और जांच पड़ताल शुरू की. पीड़ित व्यापारी मुस्तकीम ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी. मामले के खुलासे के लिए सेलाकुई, सहसपुर, प्रेमनगर और एसओजी ग्रामीण देहरादून की पांच टीमों का गठन किया गया था. पुलिस की पांचों टीमें लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी.

आरोपियों को पहचान के लिए पुलिस ने इलाके में लगे करीब 300 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला. इस दौरान पुलिस को मुखबिर से जानकारी की मिली की 17 फरवरी को बिजनौर से तीन व्यक्ति सेलाकुई आए थे.
 उन्होंने ही 18 फरवरी को सेलाकुई बाजार में हुई लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने लूटी हुई ज्वेलरी धूलकोट के जंगल में छुपाई है. उसको लेने के लिए वे धूलकोट जंगल आने वाले हैं.

देहरादून एसएसपी जन्मेजय ने बताया कि आरोपी मिथुन उर्फ बादल पहले सेलाकुई में आईजीएल कंपनी में नौकरी करता था. दो महीने पहले ही वह नौकरी छोड़कर अपने गांव चला गया था. बादल ही घटना का सूत्रधार है. इसको सेलाकुई की पूरी जानकारी है.

मिथुन ने ही अपने दो साथियों जौनी कुमार और रंजीत उर्फ प्रधान के साथ मिलकर बिजनौर में लूट का प्लान बनाया था. प्लान के अनुसार तीनों आरोपी बिजनौर से सेलाकुई आए और यहां पर एक कमरा किराए पर लिया.

आरोपियों ने 18 फरवरी को दिन में सेलाकुई बाजार में सर्राफा ज्वेलर्स की दुकानों और पेट्रोल पंप की रेकी की. शाम को सेलाकुई बाजार से भीड़-भाड़ छट जाने के बाद वेलकम ज्वेलर्स के यहां लूट की वारदात को अंजाम दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *