उत्तराखंड में अपराध का ग्राफ दिनो दिन बढ़ता जा रहा है, बीते रोज देहरादून में छात्रा के मर्डर के बाद आज मसूरी में एक किशोरी का शव मिला है. जिसके बाद से ही क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.
जानकारी मिलने के बाद कोतवाल गिरीश चंद शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को झील से निकालकर कब्जे में लिया.
शव की शिनाख्त श्रीनगर गढ़वाल के श्रीकोट निवासी सोनाली के रूप में हुई है. पुलिस और अधिक जानकारी के लिए लगातार आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.
मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा के मुताबिक सुबह करीब 7-8 बजे के बीच में सोनाली नाम की किशोरी मसूरी झील के मुख्य गेट पर पहुंची थी.
उसने वहां मौजूद सफाई कर्मचारी से झील जाने के लिये मुख्य गेट को खोलने की बात पूछी. जिस पर सफाई कर्मचारी ने उसे बताया कि गेट 10 बजे खुलेगा.
जिसके बाद सोनाली मुख्य गेट से छलांग लगाकर झील की ओर चली गई. झील के पास लगे सीसीटीवी कैमरों से पता चला है कि नाबालिग किशोरी झील की ओर गई.
सीसीटीवी में किशोरी के हाथ में मोबाइल देखा जा रहा है. काफी खोजबीन के बाद मोबाइल झील से बरामद हुआ है. मोबाइल से ही उसकी पहचान श्रीनगर गढ़वाल के श्रीकोट की सोनाली के रूप में हुई है.