तमंचे पर डिस्को में डांस करने को लेकर युवकों के बीच हुआ बवाल, एक बराती गंभीर घायल

हरिद्वार जिले के लक्‍सर में एक गाने पर डांस करने को लेकर बराती और गांव के युवकों के बीच विवाद हो गया। जिसमें कई लोग चोटिल हो गए।

बरात में तमंचे पर डिस्को डांस को लेकर बराती और गांव के युवकों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। जिसमें कई लोग चोटिल हो गए। बरात में आए एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

खानपुर थाना क्षेत्र के तुगलपुर गांव में एक ग्रामीण की पुत्री की शादी थी। लक्सर क्षेत्र से बरात गई थी। घुड़चढ़ी के दौरान बरात में गए युवक और गांव के युवक डांस कर रहे थे।

बताया गया कि गांव के एक युवक की ओर से डीजे पर अपनी पसंद का तमंचे पर डिस्को गाना लगा दिया गया। जिस पर बरात में आए युवकों ने गाना बंद कराकर दूसरा गाना शुरू करा दिया।

युवक के विरोध करने पर बरातियों ने गांव के युवक की पिटाई कर दी। जिस पर युवक के स्वजन लाठी-डंडे व धारदार हथियार लेकर मौके पर आ गए और बरातियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। जवाब में बरातियों ने उनके साथ मारपीट की। मौके पर अफरातफरी मच गई। जिम्मेदार लोगों ने बमुश्किल किसी तरह की स्थिति को संभाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here