ग्राम सेंथरी मेस छ करोड़ की धोखाधड़ी में पेंच क्रेता बोले हमने दिया ज्यादा पैसा अब जमीन खरदीने वाला पक्ष यह कह रहा है की उन्होंने बड़ी रकम विक्रेता को पहले दी है ग्राम सेंथरी में रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मचारी नारायण सिंह व उनका परिवार रहता है बेटे बलराम सिंह ने बताया की अनुबंध के नाम पर रजिस्ट्री हो जाती तो सब लूट जाता माँ दुर्गा देवी व पिता नारायण सिंह के बाम कुल पांच बीघा जमीन है जिसका सौदा सपात खान ओर अनिलसिंह परमार निवासी बानमोर साथ तय हुआ था पांच माह बाद रजिस्ट्री कराना तय था बतौर एडवांस १५ लाख रूपये खाते में दाल दिए गए थे अनुबंद कराने के नाम पर यह लोग पंजीयन कार्यालय ले आये और यहाँ जब भी लोगो हस्ताक्षार करना शुरीज किया तो उपपंजीयक मानवेन्द्र सिंह भदौरिया से पूछा की आप जमीन बेंच रहे हो पिता ने तत्काल कहा की नहीं हम अनुबंध करने आये है इसके बाद अनुबंध करने आये है इसके बाद अनुबंध कराने लेक आने वाले सकपका गए और बाहर ले गए अब यह लोग कह रहे है की इन्होने पंद्रह लाख नहीं एक करोड़ ३३ लाख दिया है अफसरो का कहना है की छ करोड़ की जमीन की रजिस्ट्री कराई जा रही थी लेकिन अनुबंध पात्र करना भू स्वामी को बताया था उप पंजीयक की सतकर्ता से रजिस्ट्री होने से बच गयी आमजन से अपील है की रजिस्ट्री करने के दौरान विशेष सावधानी बरते जिससे कोई धोखाधड़ी न हो सके