पुलवामा जिले के लाजुरा में आतंकियों ने बिहारी मजदूरों पर बरसाई गोलियां

सोमवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के लाजुरा इलाके में आतंकियों ने बिहार के मजदूरो पर गोली बारी की। खबरों की माने तो इस हमले के दौरान बिहार के एक मजदूर परिवार के एक पिता व पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये जिसमे पिता का नाम जोखू चौधरी व उनकी उम्र ४६ वर्ष है व वही बेटे का नाम पटिलेश्वर जिनकी उम्र २३ वर्ष है घटना के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जिस पर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार चिंता वयक्त की हैं वही दूसरी तरफ वारदात के बाद पश्चिमी चम्पारण में रह रहे मजदूरों में कोहराम मचा हुआ है इसी के साथ बिहार का सिवान जिला एमएलसी चुनाव के बाद एके ४७ की तड़तड़ाहट से दहल उठा है। महुअल गांव में देर रात एमएलसी चुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी और खान ब्रदर्स के रईस खान का एक समर्थक गोली लगाने घायल है रईस खान का कहना है की उनकी हत्या करने की कोशिश की गयी थी। उनपर १५० राउंड सेअधिक गोलिया चली गयी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here