मनाली: महिला की हत्या कर पत्थरों के बीच दबाया शव, पुलिस ने मामला दर्जकर शुरू की जांच

Cropped image of a woman lying on the floor

मनाली थाना के अंतर्गत चिचोगा गांव में पत्थरों के बीच दबाकर रखा एक महिला का शव बरामद हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद महिला को दबाया गया। शव गल सड़ चुका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू के दी है। पुलिस को दिए बयान में अमित पुत्र शंकर दास गांव चिचोगा डाकखाना मनाली जिला कुल्लू ने कहा है कि चचोगा में उसके मकान के साथ ही पगडंडी के साथ जमीन से पत्थर निकाले थे। वह बीच-बीच में मकान को देखने जाता है।
बुधवार को जब यह मकान के साथ पगडंडी के रास्ते के पास पहुंचा तो वहां पर पत्थरों से दुर्गंध आ रही थी। पत्थरों के पास गया तो नीचे गड्ढे में कपड़े में कोई चीज लिपटी हुई पाई गई। एक महिला का शव गली सड़ी हालत में मिला। पुलिस ने भादंसं की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है। डीएसपी मनाली हेमराज ने इसकी पुष्टि की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here