उत्तर भारत में गर्मी ने कहर बरपा रखा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्य बीते कई दिनों से हीट वेव (Heat Wave) की चपेट में हैं. दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में आज यानी मंगलवार को भी हीट वेव की स्थिति रहेगी, जबकि कल से दिल्ली पंजाब व हरियाणा में हीट वेव से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा, तमिलनाडु, केरल, असम और आस-पास के इलाकों में आज बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा. IMD ने आज भी हीट वेव चलने की संभावना जताई है. हालांकि, कल से तापमान में जरूर कुछ कमी आ सकती है.
गुजरात में भी तापमान लगातार बढ़ रहा है. अहमदाबाद में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा. दोपहर के समय तेज धूप खिली रहेगी.