गोरखपुर: शहर की सफाई व्यवस्था पर जियो टैगिंग से नजर, अधिकारी करेंगे फोटो अपलोड

गोरखपुर शहर की सफाई व्यवस्था पर अब जियो टैगिंग के जरिए नजर रखी जाएगी। शहर के सभी जोन के अधिकारी, जोनल सेनेटरी अधिकारी और सफाई निरीक्षक सफाई एवं चूना छिड़काव कर अपनी जियो टैग वाली फोटो वाट्सएप ग्रुप पर डालेंगे। वहीं नगर निगम के अधिकारी सुबह छह बजे से आठ बजे तक शहर के विभिन्न इलाकों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण भी करेंगे।
शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने निरीक्षण के तरीके में बदलाव कर दिया है। इसके तहत नगर निगम के सभी अधिकारी सुबह छह बजे से आठ बजे तक शहर के विभिन्न वार्डों में जाकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे। दरअसल नगर आयुक्त के निरीक्षण में कई बार ऐसी स्थिति मिली है, जब सफाई कर्मचारी काम छोड़कर एक जगह बैठे रहते हैं।
कई बार तैनात सफाई कर्मचारियों में से अधिकांश अनुपस्थित रहते थे। इस वजह से वार्डों में बेहतर ढंग से सफाई नहीं हो पाती है। इन सब को देखते हुए नगर आयुक्त ने मॉनिटरिंग की व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है। अब सफाई कर्मचारी जब सफाई करेंगे तो जोन के अधिकारी, जोनल सेनेटरी अधिकारी और सफाई निरीक्षक उनकी जियो टैगिंग फोटो वाट्सएप ग्रुप पर अपलोड करेंगे। इसके अलावा नगर निगम के अधिकारी इसका क्रॉस चेक भी करेंगे।
ड्रोन से होगी नाले की सफाई की वीडियोग्राफी
नगर निगम प्रशासन ने बारिश के पहले नगर निगम क्षेत्र के सभी नालों की सफाई का लक्ष्य रखा है। इसी क्रम में नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने सभी बड़े, मझोले एवं छोटे नालों की सफाई के पहले और बाद की जियोटैग फोटो करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा बड़े नालों की सफाई की ड्रोन कैमरे से वीडियोग्राफी करने का निर्देश दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here