जम्मू कश्मीर में कोविड की तीसरी लहर लगभग धीमी पड़ गई है। दैनिक आधार में 10 से कम संक्रमित मामले मिल रहे हैं। प्रदेश में वीरवार को 17 जिलों में कोई नया संक्रमित मामला नहीं मिला। कुल मिले 6 संक्रमित मामलों में से सभी मामले कश्मीर संभाग से हैं।
जम्मू कश्मीर में वर्तमान में 75 सक्रिय मामले हैं, जिसमें जम्मू संभाग से सिर्फ 3 ही मामले हैं। जम्मू कश्मीर में 14 जिले कोविड मुक्त चल रहे हैं। राजधानी श्रीनगर में सबसे अधिक 61 सक्रिय मामले हैं। जम्मू में 3 सक्रिय मामले हैं।
प्रदेश में वीरवार को 1007 लोगों को एहतियाती टीके की खुराक दी गई। इसी तरह 12 से 14 अधिक आयु वर्ग में 7553 बच्चों का टीकाकरण किया गया। अब तक जम्मू कश्मीर में 22381484 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।