वाराणसी में चाय विक्रेता पर मनबढ़ युवक ने किया चापड़ से हमला, पैसे को लेकर हुआ था विवाद

वाराणसी के बड़ालालपुर थाना अंतर्गत हुकुलगंज तिराहे पर सोमवार सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक मनबढ़ युवक ने चाय विक्रेता पर चापड़ से हमला कर दिया। जिसमें चाय विक्रेता प्रकाश यादव उर्फ बल्लू (42) घायल हो गया। आरोपी युवक मौके से फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि बल्लू रोजाना की तरह हुकुलगंज तिराहे पर स्थित दुकान पर सोमवार सुबह चाय बेच रहे थे। तभी मनबढ़ युवक आया और चाय लेकर पीने लगा। पैसे मांगने पर आनाकानी करने लगा। आरोप है कि वो अक्सर चाय पीने के बाद पैसे नहीं देता था। चाय विक्रेता ने जब पैसे की मांग को लेकर कुछ कहा तो युवक आक्रोशित हो उठा। उसने पास रखे धारदार चापड़ से चाय विक्रेता पर हमला कर दिया।
मौके पर मौजूद लोगों ने बीचबचाव करने की कोशिश की तो वह अपशब्द कहने लगा। सरेराह हाथ में चापड़ लेकर मरने-मारने की बात कहने लगा। हालांकि कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए उसे पकड़ा और हाथ से चापड़ छीन लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन आरोपी तबतक फरार हो गया था। थोड़ी देर के लिए सड़क पर जाम की स्थिति रही। घायल चाय विक्रेता बल्लू ने स्थानीय थाने पर तहरीर दी है। पुलिस आरोपी युवक के बारे में जानकारी जुटा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here