गोरखपुर जिले के गोलघर बलदेव प्लाजा में मंगलवार शाम में एसी का आउटर मशीन फटने से आग लग गई। तेज आवाज होने से सभी बाहर की ओर भागने लगे जिससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। दुकानदार भी दुकानों के शटर गिराकर बाहर निकल गए। हालांकि, तत्काल फायर की तीन गाड़ियां पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया गया। धुआं भरने की वजह से देर रात बलदेव प्लाजा में स्थिति सामान्य हो सकी।
जानकारी के मुताबिक, बलदेव प्लाजा में फर्जी ढाबा के सामने सीढ़ी के पास प्रथम तल पर एसी का आउटर लगा है। शाम 6 बजे के करीब तेज आवाज के साथ आउटर फट गया। एसी मशीन जलने लगी। देखते ही देखते बलदेव प्लाजा में धुआं भर गया। इस दौरान वहां पर ग्राहकों की भीड़ थी।
धुआं देख सभी बाहर की ओर भागे, जिससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। दुकानदार भी दुकान का शटर गिरा कर बाहर निकल लिए। उधर, आग लगने की सूचना पर जटेपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और बलदेव प्लाजा में लगे अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाने में जुट गई। इस बीच फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंच गईं और आसपास के दुकानों तक पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया।