देश भर के सभी किसानो को मिलेगा प्रधान मंत्री किसान सम्मान योजना की ११वी क़िस्त का लाभ, पीएम किसान योजना केंद्र द्वारा देश भर सभी गरीब किसानो की आर्थिक मदद के बनाया गया था , इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानो को उनकी जरुरतो के सामान खरीदने से लेकर कीट्नाशक दवाइयों व उच्च उत्पादक वाले बीजो को खरदीने के लिए पर्याप्त पैसा दिलवाना जिससे किसान पूरी तरह से खेती कर सके उन्हें किसी भी प्रकार से कोई भी आर्थिक समस्या से ना जूझना पड़े
इस योजना के तहत किसानो को ६ हजार रुपए दिए जाते थे जो की २ – २ हजार की तीन किस्तों में किसानो के खातों में डाला जाता था वही अब किसानो को सरकार से अपनी ११ वी क़िस्त का इन्तजार है