बुजुर्ग की आंख में मिर्च दाल लूट करने वाला सेना का जवान गिरफ्तार

देहरादून थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत शिमला बाईपास रोड स्थित एसबीआई बैंक के सामने एक बुजुर्ग की आंखों में मिर्च डालकर दिनदहाड़े 3 लाख रुपये की लूट की गई थी. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त ने दो दिन के भीतर दिल्ली के द्वारका स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपी के कब्जे से लूट की रकम से मात्र 45 हजार मिले हैं. बताया जा रहा कि बाकी की रकम उसने आईपीएल सट्टे में उड़ा दिए.

देहरादून में 3 लाख की लूट करने वाले आरोपी की पहचान सतेंद्र जाट (27) पुत्र राजकुमार के रूप में हुई है. आरोपी मूल रूप से हरियाणा के जोजो खुर्द भिवानी का रहने वाला है. देहरादून पुलिस ने लूट का खुलासा करते हुए बताया कि बुजुर्ग से 3 लाख की लूट करने वाला अभियुक्त सत्येंद्र जाट रेजीमेंट का जवान है, जो वर्तमान में बरेली में पोस्टेड है. इतना ही नहीं पुलिस की जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ कि आरोपी सत्येंद्र लंबे समय से आईपीएल सट्टेबाजी में लिप्त है. इसी वजह से उसने 3 लाख की लूट को अंजाम दिया. आरोपी सत्येंद्र ने पुलिस पूछताछ में बताया कि कुछ दिन पहले वह अपने साथ एक व्यक्ति को हरियाणा से गुमराह कर देहरादून IMA में भर्ती कराने के नाम पर लाया था. इसी दौरान उसने उससे नौकरी दिलाने के नाम पर 7 लाख भी ले लिए, जिसे वह आईपीएल सट्टे में गवां चुका है.

बता दें कि बीते 5 मई को लगभग शाम 4 बजे शिमला बाईपास रोड स्थित एसबीआई बैंक से राधा कृष्ण नैनवाल बुजुर्ग 10 लाख रुपए निकाल कर जैसे ही अपने बेटे की कार में बैठे. इतने में आरोपी सत्येंद्र ने आंखों में मिर्च डालकर 3 लाख वाला बैग लेकर फरार हो गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here