पत्नी से झगडे में पति ने अपनी ही नवजात बच्ची को पटक दिया जमीन में,मौत

कभी जो घटनाएं मैदानी क्षेत्रों में घटित हुआ करती थी अब पहाडों में भी पैर पसारनें लगी हैं गुस्सा और झगड़ा कभी कभी इतना विकराल रूप धारण कर लेता है कि जान जानें तक के हालात पैदा हो जाते हैं…ऐसी ही एक घटना सामने आई है मोरी गांव की जहा पति-पत्नी के झगडे़ में नवजात की मौत हो गयी… दम्पति के झगड़ो में पति द्वारा चार माह की नवजात को जमीन पर पटक ने से बच्ची की घटना स्थल पर ही मौत हो गई,नवजात की मां की तहरीर पर आरोपित पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित उतर प्रदेश के होराईया बलरामपुर जिले का रहनें वाला है व तीन वर्ष से कुंनारा गांव में रहता है, कुनारा गांव में दो वर्ष पूर्व दोनों ने प्रेम विवाह किया था. पति-पत्नी के झगडे़ में एक चार माह की नवजात बच्ची की मौत हो जानें की घटना ने मोरी के कुंनारा गांव समेत आसपास के गांवों के ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया।

घटना मोरी थाना क्षेत्र की है जब सोमवार देर सांय कुनारा गांव में उतर प्रदेश होरायाईया बलरामपुर निवासी बजरंगी पुत्र कालिका प्रसाद जिसका तीन वर्ष पूर्व गांव की सुनिता देवी से प्रेम विवाह हुआ था,के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा व मारपीट हो गई तभी बजरंगी ने पत्नी सुनीता के गोद से चार माह की नवजात बच्ची को छीनकर जमीन में पटक दिया। बाद में सुनीता देवी ने आनन-फानन में बच्ची को मोरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जंहा डाक्टरो ने बच्ची के सीर में चोट लगनें के कारण मतृ घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी मोरी मोहन कठेत नें बताया कि सोमबार देर शाम को सुनिता पत्नी बजरंगी ग्राम कुनारा मोरी, थाने में आकर अपनें पति बजरंग के विरुद्ध तहरीर देकर पति के पर अपनी चार माह की बेटी कोमल को आपसी झगड़े व गुस्से में जमीन पर पटक दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here