एक सप्ताह में 20 तीर्थयात्रियों की मौत, पीएमओ ने उत्तराखंड सरकार से मांगी रिपोर्ट

चारधाम यात्रा के दौरान पिछले एक सप्ताह में 20 तीर्थयात्रियों की मौत के मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय ने उत्तराखंड सरकार से रिपोर्ट मांगी है। पीएमओ के रिपोर्ट मांगे जाने के बाद शासन हरकत में आ गया है। इस बीच यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है। सत्यापन के लिए सभी चेक पोस्ट व पुलिस चौकियों पर जांच होगी।

जानकारी मुताबिक, चारधाम यात्रा में एक सप्ताह में 20 तीर्थयात्रियों की मृत्यु के बारे में पीएमओ ने नोटिस लेकर शासन से रिपोर्ट मांगी है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने तीर्थयात्रियों को लेकर पुष्ट आंकड़े जुटाए और रिपोर्ट तैयार की। सचिव स्वास्थ्य राधिका झा ने स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक ली। इसके बाद उनकी ओर से तीर्थयात्रा पर आने वाले यात्रियों और पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीर्थयात्रियों से अपील की कि वे ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही यात्रा पर आएं। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा व्यवस्थित ढंग से चल रही है। पिछले वर्षों की तुलना में धामों में तीर्थयात्रियों के पंजीकरण संख्या बढ़ाई गई है। दो वर्षों के बाद यात्रा हो रही है। इसलिए यात्री अत्यधिक संख्या में आ रहे हैं। पंजीकरण भी ज्यादा हो रहे हैं। सभी यात्रियों और पर्यटकों से अपील की कि वे अपना रजिस्ट्रेशन कराकर ही यात्रा पर निकलें। आगे की चौकियों में अपने सत्यापन की प्रति भी साथ लेकर जाएं। कहा कि यात्रा सुगम, सरल और सुरक्षित हो, इसके लिए जरूरी है कि सभी इंतजाम और रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था पूरी हो जाए, उसके बाद ही श्रद्धालु यात्रा करें। अन्यथा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मुख्य सेवक होने के नाते मुझे स्वयं व्यक्तिगत रूप से परेशानी होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here