व्यासी और भद्रकाली में SDRF ने शुरू करी श्रद्धालुओं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2022 जारी है दो साल बाद शुरू हुई चारधाम यात्रा में इस बार उम्मीद से बढ़कर भीड़ है. ऐसे में अब प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है. पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्देशानुसार चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों की सुविधा एवं यात्रा को सुगम बनाये जाने हेतु श्रद्धालुओं के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किये जाने हैं. एसडीआरएफ ने इसकी शुरुआत कर दी है. ऋषिकेश से थोड़ा आगे व्यासी और भद्रकाली में एसडीआरएफ ने चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू की है.
डीजीपी अशोक कुमार के निर्देशों के अनुपालन में सेनानायक, SDRF मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में गुरुवार से चौकी व्यासी व भद्रकाली पर एसडीआरएफ की दो टीमों द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करते हुए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रारम्भ की गयी है. इसके माध्यम से चारधाम यात्रा पर आने वाले वाहनों/व्यक्तियों की संख्या, ड्राइवरों का नाम/पता एवं मोबाइल नंबर आदि सूचनाओं का संकलन किया जा रहा है.

बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं हेतु चौकी व्यासी पर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु काउंटर स्थापित किया गया है. इसमें प्रतिदिन अधिकतम 2000 यात्रियों का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम जाने वाले यात्रियों हेतु चौकी भद्रकाली पर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु काउंटर स्थापित किया गया है. इसमें प्रतिदिन अधिकतम 1000 यात्रियों का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु नियत अधिकतम संख्या से अधिक यात्रियों के चारधाम यात्रा पर पहुंचने पर उक्त यात्रियों को अग्रिम तिथि का ऑफलाइन पास प्रदान कर नियत तिथि पर ही चारधाम यात्रा हेतु रवाना किया जायेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here