बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चट्टान से पत्थर गिरने से यात्रियों की आवाजाही पर रोक

उत्तराखंड में मौसम के करवट बदलते ही चारोंधामों में मौसम भले ही खुशनुमा हो गया है लेकिन इसी के साथ कई दिक्क़ते भी पैदा हो गयी है इसी क्रम में बद्रीनाथ धाम में देर शाम हुई बारिश और बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के हनुमानचट्टी से आगे बलदौड़ा में चट्टान से पत्थर गिरने एवं लामबगड़ नाले में पानी बढ़ने के कारण यात्रियों की आवाजाही पर रोक लगाई गई थी. जिसके बाद धाम जाने वाले व दर्शन कर लौटने वाले यात्रियों को पीपलकोटी, चमोली, नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग, गौचर और गोविंदघाट में रोका गया था, जिनके खाने पीने और रहने की व्यवस्था चमोली प्रशासन ने की.

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि बीती देर रात तेज बारिश के चलते यात्रियों को रोका गया था. वहीं, मंगलवार सुबह मौसम खुलते ही बद्रीनाथ धाम से 115 वाहन तीर्थ यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया. बदरीनाथ धाम में यात्रियों का आवागमन भी शुरू हो गया है. बता दें चमोली जिले में सोमवार शाम 4 बजे से ही लगातार बारिश हो रही थी. इससे नदी-नाले उफान पर आ गए थे. बरसात के कारण यात्रा मार्ग पर तीर्थ यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here