अवैध नशे की तस्करी पर रोक लगाने के लिए रायवाला क्षेत्र में पुलिस अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत पुलिस ने दो तस्करों को मोटरसाइकिल पर 68 लीटर कच्ची शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
रायवाला थाना प्रभारी भुवन चंद पुजारी ने बताया कि सत्यनारायण मंदिर के पास चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर हरिद्वार की ओर से आने वाली एक संदिग्ध मोटरसाइकिल (UK06 BC 6489) को रोककर चेक किया गया तो मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सवार थे, जिनके पास आगे बाइक की टंकी पर एक बैग में 34 लीटर कच्ची शराब और पीछे बैठे व्यक्ति की पास कट्टे में 34 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई.
पूछताछ में दोनों व्यक्तियों ने अपने नाम बलविंदर सिंह पुत्र रंजीत सिंह और कुलदीप सिंह बताया है. दोनों रामनगर के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है. दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.