कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों पर चार बदमाशों द्वारा किए गए जानलेवा हमले के मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. हरिद्वार एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने चारों आरोपियों पर इनाम की घोषणा कर दी है. एसएसपी ने चारों आरोपियों का सुराग देने वाले को 25-25 हजार का इनाम देने की घोषणा कर दी है.
बता दें, रानीपुर कोतवाली के दो चेतक सिपाही प्रीतपाल और विजयपाल एक सप्ताह पहले शिवालिकनगर में गश्त कर रहे थे. इसी दौरान दो संदिग्धों को पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया था. तभी आस पास छिपे दो बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर डंडे व गुलेल से हमला कर दिया था. इस हमले में एक सिपाही की आंख में पत्थर लगने से सिपाही प्रीतपाल घायल हो गए और तीन दिन बाद उनकी आंख निकालनी पड़ी थी. तभी से बदमाशों की तलाश में पुलिस और एसओजी की टीमें दूसरे राज्यों में डेरा डाले हुए हैं.
इस बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बदमाशों की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है. उन्होंने बताया कि बदमाशों की तलाश जारी है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.तभी से बदमाशों की तलाश में पुलिस और एसओजी की टीमें दूसरे राज्यों में डेरा डाले हुए हैं. इस बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बदमाशों की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है. उन्होंने बताया कि बदमाशों की तलाश जारी है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.