बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को दूसरी बरसी थी . सुशांत के घरवाले, रिश्तेदार, दोस्त और कुछ बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें याद किया है. इस कड़ी में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी सुशांत सिंह राजपूत की एक तस्वीर शेयर कर एक्टर को याद किया है. कार्तिक ने सुशांत की तस्वीर शेयर करने के साथ-साथ एक कैप्शन भी दिया है, जो कहीं ना कहीं बॉलीवुड गैंग पर वार कर रहा है.
बता दें, ‘भूल-भुलैया-2’ की कामयाबी का स्वाद चख रहे एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की एक तस्वीर शेयर कर उन्हें याद करते हुए लिखा है, ‘स्टार हमेशा चमकता है…कोई फर्क नहीं पड़ता..चाहे वो कहीं से भी हो’. कार्तिक के इस पोस्ट से अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कार्तिक ने अप्रत्यक्ष रूप से मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर पर निशाना साधा है.बता दें, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर करण जौहर टीम को बॉलीवुड गैंग बताकर उन्हें खूब ट्रोल किया गया था. साथ ही स्टारकिड्स पर नेपोटिज्म का ठप्पा लगाकर उन्हें खूब खरी-खरी सुनाई गई थी. वहीं, करण और कार्तिक के बीच उस दिन से कोल्ड वार जारी है, जब से कार्तिक को करण की ‘दोस्ताना-2’ से निकाला गया है. इस फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं.
इधर, कार्तिक आर्यन के साथ उनकी लंबी फैन फॉलोइंग हैं, जो करण जौहर को जमकर ट्रोल करती है. बता दें, कार्तिक के सुशांत वाले पोस्ट पर भी फैंस ने रिएक्शन दिया है. सुशांत को याद करते हुए फैंस ने कार्तिक के पोस्ट पर लिखा है, तुम असली हीरो हो…’ किसी ने फैन ने लिखा है, ‘बॉलीवुड गैंग ने हमारा यार छीन लिया’.