देहरादून में रुका था सिद्दू मूसेवाला का हत्यारा

29 मई को मनसा (पंजाब) में गायक मूसेवाला पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी..पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को गोली मारने वाला शूटर देहरादून में भी रुका था। हालांकि, शूटर गोली मारने के बाद नहीं, बल्कि वारदात से पहले देहरादून में रुका था। इस बाबत पंजाब पुलिस, उत्तराखंड एसटीएफ और आईबी ने पड़ताल की है।

इस मामले में कुख्यात लॉरेंस विश्नोई गैंग का हाथ बताया जा रहा है। हत्याकांड से अगले दिन उत्तराखंड का नाम भी इस मामले से जुड़ गया था। उत्तराखंड पुलिस और एसटीएफ ने गोली मारने वाले बदमाशों की मदद करने के आरोप में दून से सटे इलाके से पकड़कर पंजाब पुलिस को सौंपा था। वह हेमकुंड साहिब की यात्रा कर लौट रहा था। अब इसी तरह एक बार फिर देहरादून का जुड़ाव इस हत्याकांड हो रहा है।

सूत्रों के अनुसार, गोलियां बरसाने वाले शूटरों में से एक हत्याकांड से पहले दून में कई दिनों तक रुका था। वह यहां पर अपने परिचितों के घर और अन्य ठिकानों पर रुका था। इस बात की भनक लगते ही बीते रोज पंजाब पुलिस ने उत्तराखंड एसटीएफ की मदद मांगी थी। पंजाब पुलिस की टीम के साथ आईबी के अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने दो दिनों तक देहरादून में पड़ताल की। संयुक्त टीम ने कई लोगों को चिह्नित किया है। इनसे पूछताछ के बाद सुराग हाथ आए हैं। यदि पंजाब पुलिस की इस जांच में कड़ियां जुड़ती हैं तो बड़ा खुलासा हो सकता है। दो दिन पूर्व पुणे में भी एक शूटर को गिरफ्तार किया गया था। बताया जा रहा कि उत्तराखंड पुलिस लगातार पंजाब पुलिस के संपर्क में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here