थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बंध बनाने के बाद फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. शादी में कार की डिमांड करते हुए इस आरोपी ने शादी से मना किया था. साथ ही युवती को जान से मारने की धमकी भी दी थी. फरार आरोपी को थाना राजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
02 मार्च को एक युवती द्वारा शिकायत दर्ज कराई कि मेरी छोटी बहन के साथ मॉडलिंग में कार्यरत एक व्यक्ति शोएब अहमद निवासी सड़क दूधली देहरादून रोड सहारनपुर से 2018 में पीड़िता की जान पहचान हुई थी. जिस कारण शोएब का मेरे घर देहरादून आना जाना शुरू हो गया था. उसने मुझसे कहा कि वह मुझे पसन्द करता है और मुझसे निकाह करना चाहता है.
उसके बाद पीड़िता से नजदीकियां बढ़ानी शुरू कर दी. आरोपी ने पीड़िता को अपने घरवालों से भी मिलवाया. विश्वास दिलाया कि निकाह से उसके घर वालों को कोई आपत्ति नहीं है. पीड़िता देहरादून में अकेली रहती है. 14 दिसंबर 2021 को शोएब पीड़िता के घर आया और वहीं रुक गया. शोएब ने शादी करने का भरोसा देते हुये पीड़िता से जबरदस्ती से शारीरिक सम्बन्ध बनाये.
उसके बाद जब पीड़िता शादी की बात कहती तो शोएब हर बार टालमटोल करने लगता. जब कुछ दिन बाद पीड़िता ने दबाव में शादी के लिए बात की तो शोएब ने कार की डिमांड करते हुये शादी से मना कर दिया. पीड़िता के घर वालों ने शोएब व उसके परिवार से कई बार शादी करने की बात की तो वे लोग धमकी देने लगे. आरोप है कि पुलिस कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी भी देने लगे. पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर शोएब के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया.