राजधानी देहरादून के एक फाइव स्टार होटल में युवती से रेप करने वाले नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट से जमानत मिल गई है. बचाव पक्ष के अधिवक्ता अभियांशु ध्यानी ने कोर्ट ने दलील रखी थी कि 15 साल का नाबालिग आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ है और पिछले तीन साल यानी 2019 से उसका इलाज चल चल रहा है. इसी के आधार पर कोर्ट ने नाबालिग आरोपी को जमानत दे दी.
बचाव पक्ष के अधिवक्ता अभियांशु ध्यानी ने कोर्ट में नाबालिग आरोपी के मानसिक बीमारी से जुड़े सभी मेडिकल दस्तावेज पेश किए थे. इसी के आधार पर कोर्ट से नाबालिग की कस्टडी मां-बाप के हक में मांगी गई थी. कोर्ट ने मेडिकल दस्तावेजों के आधार पर नाबालिग आरोपी को जमानत दी है.बता दें कि बीते शुक्रवार 17 जून को देहरादून के राजपुर रोड स्थित होटल हयात रीजेंसी में महिला कर्मचारी के साथ 15 साल के नाबालिग किशोर ने दुष्कर्म किया था. आरोप है कि जब महिला कर्मचारी होटल के महिला बाथरूम में अपना मोबाइल चार्ज करने गई थी, तभी आरोपी वहां पहुंचा, जो पहले से ही होटल में ही रुका हुआ था.
पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने पहले उससे बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन पीड़िता ने किसी भी जरूरत के लिए होटल रिसेप्शन से बात करने की बात कही और लड़के से बात करने से मना कर दिया. इसके बाद आरोपी ने बाथरूम का दरवाजा बंद कर दिया और वहीं युवती के साथ रेप किया. पीड़िता का कहना है कि वो लगातार शोर मचाती रही, लेकिन बाथरूम का दरवाजा बंद होने के कारण आवाज बाहर नहीं गई. पीड़िता जैसे ही आरोपी के चंगुल से छुटी तो सीधे होटल प्रबंधन के पास पहुंची और उनसे पूरे मामले की शिकायत की.