3 किलो गांजे के साथ इंजीनियर के दो छात्र गिरफ्तार

राजधानी देहरादून के थाना सेलाकुई क्षेत्र में पुलिस ने 3 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शिव नगर बस्ती के पास से तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में घूम रहे विश्वजीत सिंह व रवि रंजन को चेक किया तो दोनों के कब्जे से अलग-अलग दो पैकेट में 3 किलो गांजा बरामद हुआ.

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के निवासी हैं और वर्तमान समय में सेलाकुई सिंहनीवाला धूलकोट में किसी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ते हैं. यह दोनों एक साथ रहते हैं. पहले इनके कुछ सीनियर थे जो गांजा व स्मैक पीते थे. यह भी उनके साथ में रहकर गांजा पीने लगे. इनको भी नशे की आदत हो गई है.

उन्होंने बताया कि झाझारा क्षेत्र से किसी व्यक्ति से गांजा खरीद कर लाए हैं, जिसको यह नहीं जानते. गांजा खरीद कर उसको साथ पढ़ने वाले छात्रों को बेचकर मुनाफा कमाने की योजना थी. पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया. पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ सेलाकुई थाने में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस अब दोनों को कोर्ट में पेश करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here