चमोली के छोटिंग गांव में भूस्खलन, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर किया शिफ्ट

भारी बारिश से इन दिनों जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तो वहीं भारी बारिश  से सीमांत जिला मुख्यालय चमोली के छोटिंग गांव में भूस्खलन हो रहा है. प्रशासन ने खतरे को देखते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है.

 

चमोली जिले के छोटिंग गांव के 7 परिवारों को एहतियात के तौर पर सुरक्षित स्थानों पर टेंटों में स्थानांतरित कर दिया है. छोटिंग गांव में भारी बारिश से भूमि कटाव जारी है.

 

चमोली DM हिमांशु खुराना ने बताया कि इन सभी परिवारों को टेंट वितरित कर उनकी सहमति से चिन्हित सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है. हिमांशु खुराना ने कहा कि पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद की जा रही है.

 

मौसम विभाग की मानें तो आज भी प्रदेश के कुछ पहाड़ी जनपदों में भारी बारिश की संभावना है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

 

बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर आ सकते हैं. भूस्खलन की भी आशंका जताई गई है. ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here