उत्तराखंड पुलिस के मुखिया DGP अशोक कुमार की मां का निधन हो गया है, वे लंबे समय से बीमार थी. देहरादून के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.
रविवार रात करीब 8:30 बजे इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. बता दें कि DGP की मां लंबे समय से वह सांस की समस्या और अन्य तरह की बीमारी से जूझ रही थीं.
जिसके चलते उन्हें कुछ समय पहले अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया था. वहीं, तबीयत में थोड़ा सुधार होने के बाद उन्हें अस्पताल से कैनाल रोड स्थित DGP आवास में लाया गया था.
पिछले तीन चार दिन पहले उनकी तकलीफ एक बार फिर बढ़ गई. जिसके बाद उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां आज उनका देहांत हो गया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत पक्ष विपक्ष के कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया.