पोखरी विकासखंड के किमगैर गांव के ऊपरी भाग में चट्टान से भूस्खलन होने के कारण ग्रामीण दहशत में हैं. भूस्खलन को देखते हुए रविवार को गांव के 13 परिवारों को अलग-अलग जगह पर शिफ्ट किया गया.
5 परिवारों को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पोखरी, 4 परिवारों को विकासखंड के सरकारी भवनों पर और 4 परिवारों को पोखरी बाजार के एक निजी लॉज में शिफ्ट किया गया है.
बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने बताया तहसील प्रशासन की ओर से आपदा प्रभावितों को खाने की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने भी स्वयं ग्रामीण क्षेत्र में जाकर स्थिति का जायजा लिया है. राजेंद्र भंडारी ने आपदा प्रभावितों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.
रविवार को भारी बारिश के बाद गांव के ऊपर भूस्खलन होता रहा. जिसके कारण ग्रामीणों को घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा.