5 अगस्त को कांग्रेस का हल्ला बोल : हरीश रावत

उत्तराखंड में बढ़ती बेरोजगारी, नौकरियों में भ्रष्टाचार, अवरुद्ध विकास ,अग्निपथ योजना के साथ ही तमाम मुद्दों को लेकर धामी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रही है, जिसको लेकर कांग्रेस जल्द ही सड़को पर उतरकर विरोध करेगी।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा है कि आज प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है. नौकरियों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है. प्रदेश में विकास अवरुद्ध हो रखा है. उत्तराखंड में रोजगार को लेकर खतरनाक स्थितियां पैदा हो रखी हैं. यहां के नौजवानों को अपना भविष्य अनिश्चित दिखाई दे रहा है. सरकारी नौकरियों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है. इससे स्थितियां और भी चिंताजनक हो गई हैं. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के मद में करोड़ों रुपए खर्च हो चुके हैं. लेकिन राज्य विकास के मामले में पिछड़ता जा रहा है. उन्होंने राज्य की स्थिति को देखते हुए चिंता जताई है.

हरीश रावत ने अग्निपथ योजना का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस योजना के माध्यम से नौजवानों को गुमराह किया जा रहा है. यह प्रदेश की बर्बादी का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की तमाम सड़कें गड्डा बन चुकी हैं. इससे राज्य का विकास अवरुद्ध हो रहा है. इन्हीं सब मुद्दों को उठाते हुए कांग्रेस पार्टी आगामी 5 अगस्त को राजभवन घेराव करने जा रही है और एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा करने जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here