हल्द्वानी में युवक द्वारा नाम बदल कर तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. महिला का कहना है की युवक पर शादी का दबाव बनाने के बाद युवक ने महिला के भाई को जान से मारने की धमकी दी. महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी सहित उसके परिवार के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
हल्द्वानी निवासी महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी साल 2018 में शादी नैनीताल शहर में हुई थी. लेकिन 9 महीने बाद ही महिला का तलाक हो गया था. इसके बाद वह वापस हल्द्वानी आ गई और किराए पर रहने लगी. महिला हल्द्वानी में ही प्राइवेट नौकरी करने लगी और उसी दौरान उसकी जान पहचान फर्नीचर की दुकान चलाने वाले एक युवक से हुई. युवक ने उसे अपना नाम करन बताया. करन की फर्नीचर की दुकान महिला के कमरे के पास ही थी. इस कारण उनकी रोजाना मुलाकात होने लगी और दोनों में दोस्ती हो गई. उसके बाद युवक ने महिला के कमरे में आना-जाना शुरू कर दिया. युवक ने महिला को शादी का झांसा दिया और महिला युवक के झांसे में आ गई. उसके बाद युवक ने महिला के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए.
कुछ महीने बाद महिला को पता चला कि युवक का नाम करन नहीं है, बल्कि आसिफ अहमद है. उसके बाद युवक ने महिला को बहला-फुसलाकर शादी करने के लिए मना लिया. लेकिन इस बात को सात महीने बीतने के बाद भी युवक ने शादी नहीं की. महिला द्वारा जब शादी का दबाव बनाया गया तो युवक 14 जून 2022 को हल्द्वानी से कारोबार छोड़कर देहरादून आ गया. आसिफ अहमद के हल्द्वानी छोड़ने के बाद महिला ने उसके खिलाफ हल्द्वानी में मुकदमा दर्ज कर लिया था. आसिफ को जब पता चला कि उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है तो वह अपने पिता भाइयों के साथ महिला के पास पहुंचा और शादी करने की बात कहकर समझौता करा दिया.
इसके बाद युवक महिला को अपने साथ देहरादून लेकर आया और दिलाराम बाजार स्थित एक होटल में ले गया और फिर से दुष्कर्म किया. उसके बाद युवक ने शादी से साफ मना कर दिया और कहा कि अगर कोई कार्रवाई की तो भाई को जान से मार देगा. हल्द्वानी नगर कोतवाली प्रभारी विद्या भूषण नेगी ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार आरोपी आसिफ, पिता अनीस अहमद, भाई आशु, सोनू और जियाउद्दीन निवासी हल्द्वानी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले में जांच की जा रही है.