उत्तरकाशी में स्वीट शॉप पर करने वाले एक हेल्पर ने अपने ही उस्ताद को खौफनाक तरीके मौत के घाट उतार दिया.
दरअसल बीते 31 जुलाई को उत्तरकाशी कोतवाली में सोबन सिंह पंवार के लापता होने की तहरीर लिखवाई गयी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने तफ्तीश शुरु कर दी.
पुलिस ने पड़ताल के दौरान इलाके के CCTV खंगाले, जिसके बाद पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया. पुलिस के मुताबिक सोबन सिंह पंवार को उसके साथ ही होटल में हेल्पर का काम करने वाले महादेव नौटियाल ने 30 जुलाई की रात केदारघाट के पास भागीरथी नदी में फेंककर मार दिया.
जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी महादेव नौटियाल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपी जुर्म का इकबाल किया.
जिसके मुताबिक रंजिश के चलते उसने उस्दात को मौत के घाट उतार दिया. अभियुक्त के मुताबिक दुकान में काम करने के दौरान उसका उस्ताद सोबन सिंह पंवार उसे काम करने के लिये डांटता रहता था, टार्चर करता था और उसके ऊपर अपना आर्डर चलाता था, जिस कारण से उसके मन में सोबन सिंह पंवार के प्रति बहुत गुस्सा था और उसने उस्ताद को जान से मारने की ठान ली थी.
वारदात वाले दिन आरोपी ने दुकान मालिक से 1500 रू0 लेकर उसने ठेके से शराब खरीदी. उसके बाद उसने उस्ताद सोबन सिंह को साथ बैठकर शराब की दावत दी.
शराब पिलाकर वह उसे अपने साथ केदारघाट पर ले गया, जहाँ पर उसने उस्ताद सोबन सिंह पंवार को बातों में उलझाकर मौका पाकर उसके पांव पकड़कर भगीरथी नदी के किनारे पर लगी रेलिंग से नदी में गिरा कर जान से मार दिया.
उसके बाद वह चुपचाप वहां से अपने घर चला गया था. इतना ही नहीं इसके बाद वो खुद दुकान मालिक के साथ सोबन सिंह की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने थाने आया ताकि उसपर शक न जाए.
हालांकि कि पुलिस ने दूध का दूध पानी का पानी कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर जेल भेज दिया.