मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं, आज सीएम धामी केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं, सीएम ने केंद्रीय रेल, संचार और IT मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की.
उत्तराखंड से जुड़ी संचार और रेलवे की परियोजनाओं से सम्बन्ध में बात की. धामी ने प्रदेश में मोबाइल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए BSNL टॉवरों की संख्या बढ़ाने का अनुरोध किया.
जिसपर केंद्रीय मंत्री उत्तरखंड में 1206 मोबाइल टॉवरों को स्वीकृति दी. बता दें कि एक टावर पर 1 करोड़ रुपए की लागत आएगी.
सीएम ने कुमाऊं और गढ़वाल में रेलवे कनेक्टिविटी को मजबूत करने वाली परियोजनाओं के बारे में अश्विनी वैष्णव बात की.
टनकपुर-देहरादून जनशताब्दी रेल की मांग:
केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान सीएम ने कहा कि वर्तमान में गढ़वाल और कुमाऊं को जोड़ने के लिए केवल देहरादून-काठगोदाम रेल चलती है, धामी ने यात्रियों की सुविधा के लिए टनकपुर-देहरादून जनशताब्दी रेल सेवा शुरु करने का अनुरोध किया.
रूड़की-देवबन्द रेल परियोजनाः
मुख्यमंत्री धामी ने 791.39 करोड़ की रूड़की-देवबन्द रेल परियोजना में राज्य की 50 फीसद हिस्सेदारी में रियायत देने की मांग की.
मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से कहा कि प्रोजेक्ट के लिए रेलवे को 296.67 करोड़ रु का भुगतान कर चुका है, धामी ने राज्य की 50 फीसद हिस्सेदारी के शेष 99.01 करोड़ रु मुक्त करने का अग्रह किया