निर्माणाधीन होटल का पुष्ट ढहने से मकान क्षतिग्रस्त, बच्ची घायल

पहाड़ों की रानी मसूरी में सनी लॉज कॉटेज के पास भूस्खलन हो गया. जिससे निर्माणाधीन होटल का एक बड़ा पुश्ता सीधे एक मकान के ऊपर आ गिरा. पुश्ता गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया. जिसकी चपेट में आने से एक बच्ची घायल हो गई. जबकि, बाकी लोगों ने बमुश्किल भागकर अपनी जान बचाई. वहीं, कई मकान पुश्ते की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए.

बताया जा रहा है कि बड़े होटल का निर्माण किया जा रहा था. जिसको लेकर होटल स्वामी की ओर से निर्माणधीन होटल के निचले हिस्से में पुश्ता लगाया गया था. पुश्ता देर रात को अचानक गिर गया. जिसकी चपेट में आने से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया. जबकि, अन्य मकान पुश्ते की चपेट में आने से बच गए. इस हादसे के बाद पीड़ित लोगों ने होटल स्वामी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है

एसडीएम दुर्गापाल ने बताया कि पीड़ित परिवार को तत्काल दैवीय आपदा के तहत राहत राशि और अन्य जरूरी खाने पीने का सामान दिया जा रहा है. साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है. होटल स्वामी के निर्माण कार्य की जांच की जा रही है. जांच में निर्माण कार्य अनाधिकृत पाए जाने पर सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here